कोंच(जालौन)। आसन्न विधानसभा चुनाव में हालांकि इस बार कोरोना प्रकोप के चलते चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रतिबंध को लेकर रैलियों और सभाओं पर राजनैतिक दलों का ज्यादा फोकस नहीं है और वर्चुअल कार्यक्रमों से मतदाताओं को रिझाने लुभाने की कवायद चल रही है, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा पार्टी संगठन ने स्टार प्रचारकों की लंबी फेहरिस्त बनाई है। इसी क्रम में 4 फरवरी को सुबह 11 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा का कार्यक्रम कोंच में तय किया गया है। नड्डा यहां के ब्राह्मणों का रुझान भाजपा की तरफ मोड़ने का प्रयास करेंगे। उनका आधिकारिक कार्यक्रम आते ही यहां तैयारियां शुरू हो गई हैं। शालिगराम पाठक इंटर कॉलिज ग्राउंड में उनकी सभा आयोजित की जा रही है। हालांकि अभी भाजपा की ओर से इस कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है लेकिन कार्यक्रम स्थल की दरेसी का काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी में बताया गया है कि कॉलिज के बड़े वाले भीतरी ग्राउंड में हैलीपैड बनाया जाएगा जबकि बाहर वाले अपेक्षाकृत छोटे ग्राउंड में सभा का मंच बनाया जाएगा।
फोटो परिचय—-
जनसभा स्थल का समतलीकरण करता ट्रैक्टर।