Uncategorized

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की ठौर मौत

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। उरई मार्ग पर अकोढ़ी दुबे के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। चचेरे भाई ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
कोतवाली क्षेत्र के तोपखाना निवासी सुमित सिहं गुर्जर 26 वर्ष पुत्र राम अनुग्रह सिंह अपने रिश्तेदार के यहां लखनऊ में आयोजित शादी समारोह में सम्मिलित होने 3 दिन पूर्व गये थे। शुक्रवार की रात वह लखनऊ से लौटे रहे थे। रात करीब 11 बजे उरई मार्ग पर अकोढ़ी दुबे के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगने के कारण वह सड़क पर गिर गये जिससे उनकी मौत हो गयी। जब देर रात वह घर वापस नहीं आये तथा मोबाइल फोन पर सम्पर्क नही हुआ तो परिजनों उसकी तलाश की तो उन्हें दुर्घटना की जानकारी हुई। युवक की मौत के बाद घर में मातम पसर गया। मृतक के चचेरे भाई अरविंद कुमार ने घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया।
फोटो परिचय–
मृतक सुमित की फाइल फोटो।

Related Articles

Back to top button