कालपी

बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से पानी का संकट गहराया

कालपी(जालौन)। नगर की विद्युत आपूर्ति ध्वस्त होने से कालपी की पेयजल सप्लाई व्यवस्था ठप्प होकर बेपटरी हो गई है। बिजली न होने से ना तो पानी की टंकी चल भर पा रही है। और न ही जल संस्थान के ट्यूवबेल भी का संचालन हो पा रहा है। मालूम हो कि नगरीय पेयजल व्यवस्था के लिए कालपी के अलग-अलग मोहल्लों में जल संस्थान के 14 नलकूप स्थापित है। विभागीय अवर अभियंता सभापति सिंह ने बताया कि नगरीय पेयजल आपूर्ति करने के लिए लगातार 10 घंटे बिजली की आपूर्ति होना जरूरी है।उन्होंने बताया कि 6 घंटे मैं ओवरहेड पानी की टंकी भर पाती हैं। जबकि ओवरहेड पानी की टंकी से पाइपलाइन मे फोर्स से पानी चलाने के लिए नलकूपों को लगातार 3 घंटे चलाना पड़ता है। तभी ऊंचे एवं नीचे के मुहल्लों में पानी की सप्लाई पहुंच पाती है। उन्होंने स्वीकार किया कि बिजली ना मिल पाने के कारण नलकूपों का संचालन पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है। तथा जलापूर्ति व्यवस्था भी दिन पर दिन पटरी से उतरती जा रही है। बिजली के कारण पानी का संकट भी गहरा गया है
इंसेट
बिजली संकट से उद्योग धंधे प्रभावित
कालपी । नगर एवं क्षेत्र में पिछले 1 सप्ताह से बिजली की आपूर्ति में 10 से 11 घंटे अनावश्यक कटौती होने के कारण नगर की व्यापारिक गतिविधियां ठप हो गई हैं उद्योग धंधे बंद होने से मजदूरों के जीवन यापन की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी अपने फसलों का काम न कर पाने के कारण बेचैन एवं त्राहि-त्राहि कर रही है इस संबंध में अधिकारियों को नागरिकों ने मांग पत्र भी दिए हैं लेकिन कालपी का प्रशासन गूंगा एवं बहरा बना बैठा हुआ है
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में माहअप्रैल में विद्युत की इतनी खराब व्यवस्था होने का किसी को भी अंदाजा नहीं था सबसे बड़ी बात यह है कि उद्योग धंधों को मिलने वाली 22 घंटे बिजली अब मात्र 8 या 9 घंटे मिल पा रही है वह भी सबसे कठिन बात यह है कि हर आधा घंटे 1 घंटे में विद्युत आपूर्ति बंद होना फिर 1 घंटे बाद आना यह इस बात का प्रतीक है कि सभी उद्योग धंधे पूर्णतया बंदी कर दिए जाएं
उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कालपी में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था इतनी अधिक खराब हो गई है की नागरिक रात भर जग जग कर अपना कष्ट में जीवन व्यतीत कर रहे हैं श्री तिवारी ने बताया जनपद में सबसे ज्यादा अधिक राजस्व देने वाला हाथ कागज उद्योग कालपी जो सबसे ज्यादा बिजली का बिल अदा करता है उनकी दशा विद्युत आपूर्ति की खराबी के कारण छिन्न-भिन्न हो गई है इसलिए अगर विद्युत आपूर्ति में अति शीघ्र सुधार ना हुआ तो कालपी के अर्थ व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी
कालपी के सामाजिक संगठनों उद्योग संगठनों एवं ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ब्लाक प्रमुख आदि ने संयुक्त रूप से विद्युत समस्या में सुधार लाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं विद्युत मंत्री को भेजे पत्र में मांग की है कालपी नगर एवं क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था मैं तत्काल सुधार किया जाए बिजली की कटौती की सूचना आम नागरिकों को दी जाए कितने बजे से कितने बजे तक लाइट जाएगी इसकी भी सूचना आम जनता को मिलनी चाहिए सूचना न मिलने के कारण जनता सरकार को कोस रही है।

Related Articles

Back to top button