0 मच्छरों से बचने के लिए कमरे में किया था धुआं
कोंच(जालौन)। ग्राम चाँदनी में एक घर में मच्छरों से बचने के लिये कमरे में धुआं करना जानलेवा साबित हुआ।धुएं के साथ उठी आग की चपेट में आने से वृद्धा की झुलसकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चाँदनी निवासी जियालाल के चार शादीशुदा बेटे हैं जिनमें से तीन बेटे माँ बाप से अलग आसपास ही अलग अलग घर में रहते हैं जबकि एक बेटा पवन माँ बाप के साथ ही रहता है।मंगलवार की शाम पवन अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने हेतु गया हुआ था और घर पर जियालाल अपनी 68 वर्षीय पत्नी दयावती के साथ अकेला था।बताया जा रहा है कि रात के समय कमरे में मच्छरों से बचने के लिए दयावती ने बिस्तर के समीप ही धुआं कर लिया और फिर दोनों सो गये।इसी दरम्यान धुएं के साथ उठी आग बिस्तर को छू गई जिसके चलते आग की चपेट में आकर दयावती बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।कुछ समय बाद धुआं व आग लगी देख आसपास ही रहने वाले उसके बेटे मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।सीओ शाहिदा नसरीन, प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही व सुरई चैकी प्रभारी संतराम कुशवाहा ने पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है कि मृतका बीते करीब 20 दिनों से अत्यधिक बीमार भी चल रही थी जिसका इलाज जारी था।