जालौन

नगर मे तीसरे दिन भी चला अतिक्रमण अभियान

जालौन (उरई)। पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में नगरपालिका द्वारा तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें बुधवार को देवनगर चैराहा से कोतवाली डाकखाने, कांजी हाउस होकर कोतवाली रोड पर स्थित अतिक्रमण को हटाया गया। मुख्यमंत्री के अतिक्रमण के खिलाफ सख्त तेवर को देखते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में नगर में तीसरे दिन भी नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। तीसरे दिन अभियान की शुरूआत देवनगर चैराहे से हुई। चैराहे पर सबसे पहले चुर्खी रोड पर स्थित अतिक्रमण को हटाया गया। जिसमें नालियों पर जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था उन पर पत्थर आदि रखकर नालियों को बंद कर दिया गया था। पालिका प्रशासन ने नालियों को अतिक्रमणमुक्त कराया। इसके बाद टीम डाकघर होते हुए कांजी हाउस पहुंची। कांजी हाउस से कोतवाली रोड पर अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान जिन लोगों के टिन शैड आदि दुकान के बाहर निकले थे, उन्हें भी टीम ने हटवा दिया। अभियान को लेकर ईओ डीडी सिंह ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। इसलिए जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है वह अपने अतिक्रमण स्वतः हटा लें। अन्यथा पालिका द्वारा अतिक्रमण को हटाकर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।

Related Articles

Back to top button