कोंच

कोंच फिल्म फेस्टिवल की ‘‘वी वांट टु फ्लाई‘‘ कार्यशाला 1 जून से

0 कार्यशाला में निखरे प्रतिभागी फेस्टिवल में देंगे प्रस्तुति

कोंच(जालौन)। कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की निःशुल्क 10 दिवसीय ‘‘वी वांट टू फ्लाई‘‘ कार्यशाला का आयोजन आगामी 1 जून से किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए फेस्टिवल के संस्थापकध्संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने जारी विज्ञप्ति में दी है।
उन्होंने बताया कि ‘‘वी वांट टू फ्लाई‘‘ कार्यशाला में प्रतिभागियों को तबला, मेहंदी, मेकअप, पार्लर, फैशन शो, डांस आदि विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। कार्यशाला के लिए पंजीकरण भी प्रारम्भ हो चुके हैं और कार्यशाला आयोजन के लिए संयोजक मण्डल का गठन किया गया है।संयोजक मण्डल में मोनिका सर्राफ, दीक्षा सोनी, साक्षी सेठ, अजंली राठौर, मेघा यादव, अलीशा, निधि सोनी व नैना अग्रवाल को शामिल किया गया है।पारस ने बताया कि ‘‘वी वांट टू फ्लाई‘‘ कार्यशाला का आयोजन 1 से 10 जून के बीच सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जयप्रकाश नगर में स्थित अग्रवाल भवन में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button