कोंच(जालौन)। व्यापारी बेटे के हत्यारोपियों की अब तक गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित स्थानीय व्यापारियों ने बुधवार को सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए हत्यारोपियों की अबिलम्ब गिरफ्तारी की मांग की है।
उप्र उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय लोहिया की अगुवाई में प्रदीप गुप्ता,आनंद सकेरे,जितेंद्र कुमार,रामजी गुप्ता आदि व्यापारियों ने एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर कहा कि जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी व्यापारी सुशील गुप्ता के पुत्र रवि गुप्ता की बीती 8 मई को निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसका मुकदमा दर्ज कराया गया था।वहीं घटना के करीब 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी हत्यारोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिससे मृतक परिजनों में भय व्याप्त है और समस्त व्यापारी क्षुब्ध हैं।व्यापारियों ने हत्यारोपियों को अबिलम्ब गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है।