कोंच(जालौन )सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलिज में सरस आर्ट ग्रुप एवं राष्ट्रीय कला मंच के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे समर कैंप में बुधवार को कला सामग्री का वितरण किया गया। आर्ट बनाने में प्रयुक्त होने वाली कला सामग्री पाकर बच्चों के चेहरों की खुशी देखने लायक थी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिनेश बरदिया के मुख्य आतिथ्य, रूबी सोनी की अध्यक्षता एवं समाजसेवी मुकेश झा व विवेक चड्ढा के विशिष्ट आतिथ्य में संजोए गए कार्यक्रम का संचालन कैंप के संयोजक संजीव सरस ने किया। बुधवार को कला सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। डॉ. बरदिया ने कहा कि कला सीखने वाले बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए निःशुल्क कैंप आयोजित कर सरस आर्ट ग्रुप ने एक मिसाल कायम की है। बच्चों को निःशुल्क कला सामग्री प्रदान करना तो सोने पर सुहागा जैसा है। सरस ने बताया कि यह समर कैंप 20 मई से प्रारंभ होकर 20 जून तक चलाया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार की ललित कलाओं की विधाओं की जानकारी प्रशिक्षुओं को दी जा रही है। रूबी सोनी ने कहा कि गर्मियों की छुट्टी में स्कूल बंद होने के कारण ऐसे ग्रुपों के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। सरस आर्ट ग्रुप से जुड़े सदस्य आलोक सोनी, ध्रुव रेजा, ऋषभ गुप्ता, आकांक्षा, सौमित्रा सोनी, हिमांशु पटेल, आदित्य पटेल, कृष्णा, ऋतिक आदि कैम्प में लगातार अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।