कोंच(जालौन)। एक व्यक्ति ने घर में घुसकर अलमारी तोड़कर उसमें रखे 60 हजार रुपये व चांदी की पायलें उठाकर ले जाने की पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
नगर के मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी शंभू कुशवाहा पुत्र हरप्रसाद ने बुधवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार को वह रिश्तेदारी में बाहर गया हुआ था और घर पर बेटे मौजूद थे जो कि छत पर सो रहे थे।रात करीब 10 बजे मुहल्ले का ही एक युवक अपने अज्ञात साथी के साथ घर का मेन दरवाजा खोलकर अंदर घुस आया और कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर अलमारी में रखे 60 हजार रुपये व 250 ग्राम वजन की चांदी की पायलें उठाकर भाग गया।नगदी उठाते समय बेटों ने दोनों आरोपियों को देख शोर मचाया लेकिन तब तक दोनों भाग चुके थे।शंभू ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।वहीं पुलिस घटना की जांच में संलग्न है।

