रामपुरा(जालौन)। मिट्टी से भरी ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिट्टी से खाली पड़े प्लॉट को भरने का काम किया जा रहा था। घटना रामपुरा थाना क्षेत्र के टीहर गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
रामपुरा थाना के टीहर गांव में किशुन सिंह दोहरे (55) पुत्र बनवारी अपने खाली प्लॉट को मिट्टी से भरवा रहे थे। कई ट्रॉलियां डाली जा चुकी थी। तभी ट्रेक्टर मिट्टी लेकर आया और पलटने का प्रयास करने लगा। तभी किशुन ट्रेक्टर ट्रॉली के पीछे आ गया। उसी समय अचानक ट्रॉली पलट गई,जिसमें वह दब गया। मौके पर ही किशुन की मौत हो गयी। ट्रेक्टर चालक मौके से भाग गया घटना से कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। म्रतक के तीन बेटे बाहर रहते हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
फोटो परिचय- पलटी ट्रॉली