जालौन

गांव के रास्ते में नाली व सीसी रोड न होने से ग्रामीण परेशान

जालौन (उरई)। गांव के रास्ते में नाली व सीसी रोड न होने से पानी रास्ते पर बहता है। जिससे कीचड़ रहता और जलभराव की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर सीसी रोड व नाली बनवाने की माग की है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी बृजेंद्र कुमार, मयंक कुमार, सतेंद्र कुमार, गौतम, सोनू आदि ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके पूरे गांव में सीसी रोड पड़ा है। लेकिन उनकी गली में सीसी रोड छोड़ दिया गया है। रास्ता कच्चा होने और खडंजा टूटा फूटा होने के चलते गांव के लोगों को निकलने में दिक्कत होती है। इतना ही नहीं गंदे पानी की निकासी के लिए नाली भी नहीं बनी है। ऐसे में घरों का गंदा पानी कच्ची सड़क पर ही बहता है। पानी भरा रहने से कीचड़ और गंदगी बनी रहती है। गंदगी की चलते बच्चे भी बाहर खेलने के लिए नहीं जा पाते हैं। कई बार वह सीसी रोड और नाली बनवाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि बारिश का मौसम शुरू होने वाला है। जलभराव के चलते उनकी गली में निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में जनहित को देखते हुए उनकी गली में नाली और सीसी रोड डलवाया जाए।

Related Articles

Back to top button