जालौन

किसान के बेटे ने एसएससी जेई की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 34वां स्थान प्राप्त किया

जालौन (उरई)। किसान के बेटे ने एसएससी जेई की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 34वां स्थान प्राप्त किया। जिसमें केंद्रीय जल निगम जेई में तीसरी रैंक हासिल कर अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया। तहसील क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी किसान श्याम बाबू कुशवाहा के पुत्र सुमित कुशवाहा ने एसएससी जेई की परीक्षा दी थी। हाल ही में जारी हुए परिणाम में सुमित को आल इंडिया में 34वीं रैंक प्राप्त हुई। उनका चयन केंद्रीय जल निगम में जेई के पद पर हुआ है। यहां भी उनकी ऑल इंडिया रैंक तीसरी रही। सुमित की मां कांति कुशवाहा ने बताया कि बेटा शुरू से ही पढ़ाई में होशियार था। उसका और पिता का सपना था कि वह सेंट्रल गर्वनमेंट का जॉब हासिल करे। उन्हें गर्व है कि बेटे ने उनका नाम रोशन किया है। वहीं सुमित कुशवाहा ने बताया कि पूर्व में वह रेलवे में जेई के पद पर कार्य कर चुके हैं। नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन में भी एई के पद पर कार्य किया है। लेकिन सपना केंद्रीय जॉब पाने का था, जो अब पूरा हुआ है। बताया कि इंटरमीडिएट तक की शिक्षा उन्होंने नगर के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से पूरी की है। इसके बाद एनआईटी अगरतला से 2016 में बीटेक और आईआईटी गुवाहटी से वर्ष 2019 में एमटेक किया है। उनके चयन पर गांव और क्षेत्र के लोगों ने उनके घर पहुंचकर बधाइयां दी।

Related Articles

Back to top button