कोंच(जालौन)। शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत सोमवार को कोंच खंड विकास के ग्राम पड़री में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो पर पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में जन्म से लेकर 5 बर्ष की आयु के बच्चों का वजन लेते हुए उनकी लंबाई व ऊंचाई मापी गयी।कार्यक्रम में कार्यकत्रियों द्वारा स्टॉल लगाकर साग सब्जी समेत तमाम प्रकार के व्यंजनों को सजाकर उपस्थित बच्चों को खानपान के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान वाल विकास परियोजना विभाग की मुख्य सेविका श्रीदेवी, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदयभानु निरंजन, आगनवाड़ी कार्यकत्री सीमा सचान,सहायिका गंगा देवी, सहायक अध्यापिका संध्या निरंजन, शिक्षामित्र साधना निरंजन, ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह पटेल,आराधना निरंजन, सृष्टि गुप्ता सहित बच्चों के अभिभावकगण मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य केंद्र पिंडारी से आयी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने करीब 5 दर्जन बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर साफ सफाई रखने हेतु प्रेरित किया।
फोटो परिचय— कार्यक्रम में कार्यकत्रियों