0 ऑपरेशन थिएटर का फीता काटकर किया उद्घाटन
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। अपर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्री अमित मोहन प्रसाद ने कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑपरेशन थिएटर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यहां के व्यक्तियों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर इलाज की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिजीशियन से लेकर नर्स तक स्टाफ है किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड में पहुंच कर सीधे मरीजों से संवाद किया उन्होंने पूछा कि किसी भी प्रकार की आपको परेशानी तो नहीं है आप बेझिझक बता सकते हैं मरीजों द्वारा बताया गया कि उपचार से लेकर खाने-पीने तक सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं यहां पर इलाज करा कर संतुष्ट हूं। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड उपलब्ध है और मरीज बहुत कम है किसी भी मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर न किया जाए। उन्होंने कहा कि जब सुविधा उपलब्ध हैं तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपचार किया जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि डिलीवरी शत प्रतिशत हो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी हाल में बाहर की दवाई न लिखी जाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- फीता काटते अपर प्रमुख सचिव