जालौन

समाधान दिवस पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने सुनी जन समस्यायें

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। विधानसभा चुनाव के बाद आज समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सोरभ पांडेय के आतिथ्य में तहसील सभागार में आयोजित हुआ जिसमें 7 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमें मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार पांडेय, सी ओ संतोष कुमार के आतिथ्य में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रचार प्रसार के अभाव में लोगों को जानकारी नहीं मिली कि आज से समाधान दिवस का आयोजन शुरू हो रहा है। लोगों को जानकारी न होने के कारण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या कम रही तथा सिर्फ 7 शिकायतें पंजीकृत हुई ।पंजीकृत हुई शिकायतों में राजस्व 4 तथा नगर पालिका, पुलिस व जल संस्थान की 1-1 शिकायत सम्मलित है। इस मौके पर तहसीलदार सुशील कुमार, बी डी ओ ओमप्रकाश द्विवेदी, ई ओ डी डी सिंह, जे ई आलोक श्रीवास्तव, एस डी ओ कौशलेंद्र सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button