कालपी

सीओ की अध्यक्षता में शांति समिति की मीटिंग संपन्न

 

शांति एवं ट्राफिक व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने की बनाई रणनीति

कालपी जालौन बीती शाम को क्षेत्राधिकारी श्री राम सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए नागरिकों से शांति तथा यातायात व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए विचार साझा किए।

कोतवाली कालपी के मीटिंग हाल में गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने बताया कि एक सर्वे के मुताबिक 18-40 वर्ष के उम्र के लोगों के साथ वाहन दुर्घटना हो रही है। उन्होंने ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, डग्गामार वाहनों, अवैध स्टैंड पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द तथा कानून व्यवस्था के लिए सभी लोग अपने दायित्वों को निभाये। फेसबुक,बाटसप एवं सोशल मीडिया में अनर्गल कमेट न डालें।
उन्होंने बताया कि धर्मस्थलो के लाउडस्पीकर निर्धारित ध्वनि में बजाया जाये। गंदगी तथा जलभराव की समस्यायों का गर्मी के मौसम में निदान किया जाये।अलिरिक्त निरीक्षक विवेक कुमार मौर्या, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नन्हे लाल सिंह उप निरीक्षक हरिराम सिंह उदय वीर सिंह , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, प्रेस क्लब कालपी तहसील अध्यक्ष सलीम अंसारी, सभासद अरविंद सिंह यादव, श्याम यादव, आबिद खान के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button