कालपी

अपात्रो ने राशन कार्डो को सरेंडर करने की आपूर्ति कार्यालय में जमा भीड़

 

0 3 सैकड़ा से अधिक लोगों ने कार्डो को निरस्त करने की इच्छा जताई

कालपी जालौन पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के अभियान के तहत कालपी तहसील क्षेत्र के पात्र गृहस्थी एवं अंतोदय योजना के तीन सौ से अधिक अपात्रो के द्वारा अपने अपने राशन कार्डो को निरस्त करने के लिए आवेदन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से सरकारी अधिकारियों की टीम के द्वारा घर पर में
सत्यापन किया जायेगा। जांच में जो भी अपात्र राशन कार्ड धारक पाये जायेंगे। उनके राशन कार्ड को निरस्त करते हुये वसूली करने की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि अंतोदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड जो लोग लिए हुए हैं।अगर वह पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं। तो ऐसे लोग अपना राशन कार्ड खुद ही निरस्त करा ले। वरना विभाग के द्वारा अपात्र अंतोदय राशन कार्ड को निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। तथा अपात्र लोगों से लिए गए गेंहू तथा चावल की रकम को वसूल किया जायेगा। पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि अब प्राथमिकता से दिव्यांग,एकल महिला, दिव्यांग दंपत्ति को अंतोदय राशन कार्ड जारी करते हुए शत प्रतिशत आयुष्मान योजना में शामिल कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि कार्ड धारक उक्त योजना का पात्र नहीं है। तो वह लोग प्रार्थना पत्र देकर अपना कार्ड खुद निरस्त कराले। जांच के दौरान अगर कार्ड धारक अपात्र पाया जाता है तो उसका राशनकार्ड निरस्त करते हुये शासनादेश में प्रावधानित व्यवस्था के तहत खाधान्न का आंकलन करके नियमानुसार वसूली की जायेगी। अगले सप्ताह से सेकेट्री, लेखपाल तथा राजस्व कर्मचारियों की टीम घर घर जाकर कार्डधारकों का सत्यापन करने में जुटेगी। शुक्रवार को राशन कार्ड को सरेंडर करने के लिए कार्यालय में भीड़ रही।

फ़ोटो- तहसील के आपूर्ति कार्यालय में लगी भीड़

Related Articles

Back to top button