कालपी

अमर्यादित टिप्पणी से नाराज़ अधिवक्ताओं ने सौंप ज्ञापन

 

कालपी जालौन शुक्रवार को बार एसोसिएशन कालपी के अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा है।संगठन के महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव, अपूर्व शरद श्रीवास्तव,अमर सिंह निषाद, रामकुमार तिवारी, दिनेश श्रीवास्तव, श्रीराम बघेल, जयवीर सिंह यादव, वरुण सिंह, इसलाम अहमद आदि अधिवक्ताओं ने कहा कि 14 मई 2022 को उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव ने अधिवक्ताओं के प्रति बहुत ही अमर्यादित टिप्पणी व्यक्त की है इससे अधिवक्ता समुदाय में नाराजगी है। अधिवक्ताओं ने निन्दा जताते हुए कहा कि विशेष सचिव को हिदायत दी जाये कि भविष्य में अधिवक्ताओं के प्रति अशोभनीय तथा अमर्यादित टिप्पणी न करें।

Related Articles

Back to top button