कालपी जालौन शुक्रवार को नगर पालिका परिषद कालपी के सभासदों ने पेयजल आपूर्ति की बिगड़ी व्यवस्था के सम्बन्ध में मुद्दे को उठाते हुए निदान करने की मांग की।
तहसील कार्यालय में सभासदों ने
उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि
कालपी नगर में 14 ट्यूबबेल है व 1 नया रामचबूतरा वार्ड में अभी बना है। उसको मिलाकर 15 ट्यूबवेल है जब भी किसी ट्यूबवेल की मोटर खराब होती है। तो 4 व 5 दिन उस क्षेत्र के लोंगो को पानी की सप्लाई नही हो पाती है। यही नही जब गर्मी का मौसम आता है तो यही समस्या बढ़ी समस्या ले लेती है। उन्होंने मांग की है कि 2 अतिरिक्त सबमर्सिबल मोटरों की व्यवस्था की जाए। जिससे मोटर खराब होने पर तुरंत सप्लाई शुरू हो ।
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द कार्य करने के निर्देश दिए। नगर कालपी के बसपा के सभासदों में दिलीप पाठक, उमेर अंसारी, सय्यद अजीज अहमद
व बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिसमे नगर उपाध्यक्ष अरविंद अहिरवार,
बसपा नेता खान बाबू ,
बसपा युवा नेता धर्मेंद्र कुमार , अरविंद कुमार
डॉ अब्दुल लतीफ आदि लोग मौजूद रहे।