जालौन

बुंदेलखंड बार एशोसिएशन के चुनाव में अनियमितता का आरोप

जालौन (उरई)। बुंदेलखंड बार एशोसिएशन के चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाते हुए हारे हुए प्रत्याशी ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराने की मांग की।
बुंदेलखंड बार एशोसिएशन के चुनाव में सचिव पद के प्रत्याशी अधिवक्ता जयदेव शुक्ला ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र भेजकर 16 अप्रैल को हुए बुंदेलखंड बार एशोसिएशन के चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि वायलॉज की धाराओं का उल्लंघन करते हुए कुछ नए अधिवक्ताओं और बिना सीओपी नंबर वाले अधिवक्ताओं से वोट डलवाए गए। उन्होंने मामले की जांच कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button