जालौन (उरई)। विकास खंड के ग्राम उरगांव तिराहे की पुलिया लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। पुलिया टूटी होने के कारण राहगीरों को निकलने में दिक्कत हो रही है। क्षतिग्रस्त पुलिया के चलते आए दिन वाहन चालक चुटहिल होते रहते हैं।
चुर्खी रोड से बालाजी तिराहे होकर सिहारी दाऊदपुर को मार्ग जाता है। इसी मार्ग पर एक गांव उरगांव भी स्थित है। इसी उरगांव तिराहे पर बनी पुलिया काफी समय से क्षतिग्रस्त है। एक ओर जहां पुलिया की छत खराब हो गई है तो दूसरी ओर उसकी रेलिंग भी टूट चुकी है। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिया से किसानों को ट्रैक्टर निकालने एवं राहगीरों को कार निकलने में दिक्कत हो रही है। रात के अंधेरे में अक्सर बाइक चालक पुलिया के गड्ढों को देख नहीं पाते हैं और उक्त क्षतिग्रस्त पुलिया पर चुटहिल हो जाते हैं। ग्रामीण इस पुलिया को बनवाने के लिए कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिया के निर्माण के लिए कोई आगे नहीं आया है जिससे ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण दिनेश तिवारी, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, उपेंद्र त्रिपाठी आदि ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मांग की है कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराई जाए जिससे आगामी दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।