0 क्षेत्राधिकारी ने 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किए
कालपी(जालौन)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नवलपुरा मगरौल में छेड़खानी के विवाद में दबंगों के हमले से आधा दर्जन
घायल दलितों का इलाज चल रहा है। इस घटना में दलित समाज की ओर से 11 नामजद लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। क्षेत्राधिकारी श्री राम सिंह ने मामले में तत्परता दिखाते हुए चार नामजद आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि कि नवलपुरा गांव निवासी मिंटू पुत्र गंगा प्रसाद ने कोतवाली कालपी में शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया था कि हम लोग कठेरिया दलित समाज के है। 13 मई को प्रार्थी की भतीजी के साथ गांव के आरोपियों हीरा सिंह व राहुल ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया था। इसी की रंजिश मानते हुये 14 मई की सुबह करीब 5 बजे प्रार्थी के परिवार वालों के ऊपर गांव के आरोपियों लाल सिंह, इंदल ,हीरा सिंह, बांसी, पवन, राहुल, ऋषि निवासी गण ग्राम नवलपुरा मगरौल तथा उनके रिश्तेदार रिंकू , दीपक निवासी कानपुर लाठी-डंडे तथा लोहे का रॉड लेकर आ गए तथा गालियां बकने लगे। गाली बकने से रोकने पर आरोपियों ने लोहे के राड,लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। इस घटना में प्रार्थी के परिवार के रामाश्रय पुत्र गंगा प्रसाद, रामकेश, रामकरण, पिंटू पुत्रगण गंगा प्रसाद व राजकुमार राजेश व देवकी , अतर, कुंवर, लक्ष्मी खुशबू के लहूलुहान हो कर घायल हो गए थे।शरीर में चोटें आई हैं । जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सभी लोगों ने धमकी दी है। पुलिस ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ धारा 147/148/452/323/504/506/308 आईपीसी तथा दलित उत्पीडन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इस प्रकरण की बिबेचना क्षेत्राधिकारी श्री राम सिंह को सौंपी गई है। क्षेत्राधिकारी ने मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही शुरू कर दी।सीओ तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने रविवार को घेराबंदी कर के उक्त घटना के 4 नामजद आरोपियों लाल सिंह, प्रहलाद सिंह,हीरा सिंह तथा श्रषि को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।