जालौन

शराब पीकर गांव के 4 लोगों ने दम्पति के साथ की मारपीट

जालौन (उरई)। शराब पीकर गांव के 4 लोगों ने दम्पति के साथ मारपीट कर घर घायल कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र सुढ़ार सालाबाद निवासी आभा देवी पत्नी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके पति गांव में दुकान पर गये थे। तभी गांव के नरसिंह उर्फ कल्लू, बबलू सिंह, अंकित व अर्पित सिंह मिल गये। इन लोगों ने शराब के नशे में उनके पति का रास्ता रोक लिया। रास्ता रोक कर इन लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। जब वह सूचना मिली तो वह ससुर हीरा सिंह के साथ बचाने के लिए पहुंची तो इन लोगों ने मिलकर सब लोगों के साथ मारपीट कर दी।घायलों ने घटना की शिकायत पुलिस पुलिस की। पीड़िता की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button