जालौन (उरई)। उमस भरी गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में अंधाधुंध कटौती हो रही है।गर्मी के मौसम में 18 से 20 घंटे बिजली गायब होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने गांवों में रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति कराये जाने की मांग की है।
गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ने लगती हैं। मांग के अनुरूप बिजली उपलब्ध न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अंधाधुंध कटौती हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 – 20 घंटे बिजली कटौती होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। दिन रात में हो रही कटौती के कारण लोगों का दिन दिन का सुकून व रात की नींद हराम हो रही है। ग्रामीण प्रेमनरायण निरंजन, धर्मेंद्र कुशवाहा, निखिल बाथम, अभय पाठक, रिषभ पिपरिया, महावीर शरण शर्मा बताते हैं कि कि हरकौती फीडर से ग्राम गायर, पहाड़पुरा, रूरा, हरकौती, माड़री, खर्रा, भिटारा आदि गांवों की बिजली आपूर्ति होती है। इस फीडर की बिजली पूरी पूरी व पूरे पूरे दिन गायब रहती है। मंगलवार व बुधवार को टुकड़े में मुश्किल से 3-4 घंटे बिजली आपूर्ति हुई है। बिजली न आने के कारण इन्वर्टर चार्ज नहीं हो पा रहे। पूरी रात बिजली न आने के कारण उमस भरी गर्मी में बगैर कूलर के सोना नहीं हो पा रहा है तथा दिन भर बिजली गायब रहने से दिन में बगैर पंखा कूलर के जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार रात में तथा दिन में दोपहर में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है जिससे गर्मी के चलते छोटे छोटे बच्चे व बुजुर्ग सो सके तथा आराम कर जिससे वह बीमार होने से बच सके।