कोंच

नदीगांव थाने में पुलिस कर्मियों ने चलाया सफाई अभियान

कोंच(जालौन)। कोतवाली व थानों में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई किये जाने को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कोंच सर्किल के थाना नदीगांव में थाना प्रभारी गौरव सिंह की देखरेख में थाना स्टाफ के सभी सदस्यों ने रविवार की सुबह समूचे थाना परिसर की व्यापक साफ सफाई की। कार्यालय में पुरानी रखी फाइलें भी व्यवस्थित ढंग से रखी गयीं। थाना प्रभारी ने कहा कि जिस प्रकार से हम लोग अपने घरों में साफ सफाई रखते हैं ठीक उसी प्रकार से अपने कार्य क्षेत्र स्थल पर भी साफ सफाई रखनी चाहिए।उन्होंने आम लोगों से भी गंदगी न फैलाने और साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान दरोगा जीतेन्द्र चंदेल, जाकिर अली, आलोक पाल, अनुज पवार, विनीत कुमार मुंशी, विकास यादव आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button