जालौन (उरई)। नवीन वार एसोसिएशन जालौन की बैठक अध्यक्ष सुरेश सिंह सेंगर की अध्यक्षता व मंत्री अनिल तिवारी के संचालन में तहसील परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें मंगलवार को कम्प्यूटर कक्ष में काम कराने गये अधिवक्ताओं के मुंशियों के साथ तहसीलदार द्वारा बाद आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के खिलाफ हल्ला बोला तथा हटाने की मांग की तथा कार्य वहिष्कार की घोषणा की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि मंगलवार को अधिवक्ता मानवेन्द्र सिंह सेंगर के मुंशी राघवेन्द्र सिंह व अधिवक्ता राजेश गुप्ता के मुंशी लक्ष्मीकांत के साथ तहसीलदार द्वारा गाली गलौज कर लात घुसे से पिटाई करना न केवल आपराधिक कृत्य बल्कि कर्मचारी अधिकारी आचार संहिता का उल्लंघन है। अशिष्ट तहसीलदार नरेंद्र कुमार को हटाने की मांग करता है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 12 मई से 20 मई तक तहसीलदार के न्यायालय का कार्य बहिष्कार किया जायेगा तथा तहसीलदार को हटाने के एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलेगा। प्रतिनिध मंडल में श्रीराम पाल, कृष्णचंद्र त्रिपाठी, लक्ष्मीचन्द्र मिश्र व मानवेन्द्र सिंह परिहार के साथ एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह सेंगर रहेगें। बैठक में तहसीलदार द्वारा मुंशियों के साथ की गई पिटाई को लेकर अधिवक्ताओं ने आक्रोश दिखाते हुए तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उन्हें हटाने की मांग की है। इस मौके पर ओमप्रकाश गुप्ता, उदयभान सिंह सेंगर, अवधकिशोर सिंह सेंगर, विनय दीक्षित, कमलेश सेंगर, लक्ष्मीचन्द्र मिश्रा, आदित्य कुमार, मानवेन्द्र परिहार, राजेश गुप्ता आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।



