बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। उरई मार्ग स्थिति बिजलीघर में पुरानी हो चुकी 4 बीसीबी मशीनों को बदला जायेगा। मशीन बदले जाने के कारण शनिवार की सुबह 8 बजे से सायं 8 बजे तक 12 घंटे नगर व आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी।
नगर व आसपास के गांवों को उरई मार्ग स्थिति बिजलीघर से बिजली आपूर्ति की जाती है। बिजली घर में करीब एक दशक पूर्व बीसीबी की मशीनें लगाई गई थीं। समय के साथ उक्त मशीनें जर्जर हो चुकी हैं। इनके खराब होने के कारण फीडरों को चालू करने व ब्रेकडाउन में दिक्कत हो रही थी। शनिवार को बिजली घर में लगी इन 4 बीसीबी मशीनों को बदलकर नई मशीनों को लगाया जाएगा। मशीनें बदले जाने के कारण नगर व आसपास के गांवों की सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लगातार 12 घंटे बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि मशीनों के बदलने के कारण बीच में आपूर्ति चला पाना संभव नहीं है। मशीन खुली होने के कारण जब तक काम पूरा नहीं हो जाएगा तब तक नगर समेत आसपास के गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी।