Uncategorized

विभाग की मिलीभगत से वाहनों में मानक से दुगनी भरी जा रही मोरंग

कालपी (जालौन)। प्रशासन ओवरलोडिंग व अवैध खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है मोरंग भरे ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही लगातार जारी है खनिज विभाग की मिलीभगत से हाथ से ही वाहनों में मानक से दुगनी मोरंग भरी जा रही है शासन ने ओवरलोड रोकने के लिए मौरंग घाटो से ही मानक के मुताबिक निर्धारित मात्रा में ही मोरंग सड़कों में लोड करने की गाइडलाइन जारी की है कदौरा ब्लाक में चल रही मौरंग की खदानों में उसका पालन नहीं हो रहा है टन के हिसाब से रुपए देने पर मन माफिक मोरंग ट्रकों में लोड कर दी जाती है घाट पर लगे धर्म कांटे को भी यह ट्रक पार कर निकल आते हैं यह सब मैनेजमेंट घाट पर संचालकों के द्वारा किया जाता है इसके लिए नजराना बस थोड़ा ज्यादा देना पड़ता है जिससे राजस्व को भारी क्षति पहुंच रही है ओवरलोड ट्रक शाम ढलते ही लोकेशन माफिया के इशारे पर विभिन्न मार्गो से होकर जनपद की सीमा पार कर जाते है हर माल सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है रात्रि में मोरंग भरे ओवरलोड ट्रकों के आगे पीछे लोकेशन की लग्जरी गाड़ियां घूमती है वो रंग भरे ओवरलोड ट्रकों की स्थिति पर यह है कि कदौरा से जोल्हुपुर मार्ग सहित अन्य मार्गों में निर्धारित मानक से 2 गुना ढाई गुना मौरंग ढोई जा रही है अवैध खनन कर बारिश के मौसम के लिए मोरंग भंडारण का खेल शुरु हो चुका है एनआर ओवरलोड ट्रकों से मोरंग का डंप किया जा रहा है ट्रक संचालकों का कहना है कि खनिज विभाग हम लोगों के ट्रकों को पकड़ कर इतिश्री कर लेता है लेकिन कदौरा ब्लॉक की पथरेहटा, कहटा, बड़ागांव, भेड़ी सहित अन्य खदानों पर मोरंग की ओवरलोडिंग रोकने के लिए कोई लगाम नहीं लगा रहा है ट्रक मालिकों ने बताया कि मोरंग खदानो पर सारा कार्य विभागीय सिस्टम से होता है इसीलिए बलि का बकरा बगैर एंट्री वाले ट्रको को बनाया जाता हैं जिला खनिज अधिकारी रणवीर सिंह मे कहा है की वह घाट पर निरीक्षण कर संचालक पर कार्यवाही करेंगे।
फोटो परिचय- ओवरलोडिंग ट्रक

Related Articles

Back to top button