कोंच

जुमा की नमाज पर चैकन्ना रहा प्रशासन

कोंच(जालौन)। कानपुर हिंसा के बाद फिजां में तैर रहीं तमाम तरह की अफवाहों को लेकर शासन के निर्देश पर प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर कस्बे की कमोवेश सभी मस्जिदों व इबादतगाहों पर प्रशासन की कड़ी नजर रही, लेकिन जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई।
पिछले दिनों कानपुर में हुई हिंसा के बाद से ही शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। भारत बंद जैसी अफवाहों को लेकर सतर्क प्रशासन की जुमे की नमाज पर कड़ी नजर रही। सभी मस्जिदों और अन्य इबादतगाहों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इतना ही नहीं, कोतवाली के अलावा जिले के अन्य थानों का फोर्स लगाया गया था। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, उरई से भेजे गए अतिरिक्त सीओ वीरेंद्र श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, कोतवाल बलिराज शाही, एसएसआई आनंद कुमार सिंह, दरोगा खेमचंद्र, नरेंद्र सिंह, सचिन शुक्ला, आरके सिंह आदि लगातार जायजा लेते रहे। उधर, नदीगांव में भी शुक्रवार को जामा मस्जिद पर कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच हाफिज मोहम्मद जीशान हाशमी द्वारा जुमे की नमाज अदा कराई गई। वहीं प्रशिक्षु सीओध् थाना प्रभारी गौरव सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। उन्होंने सभी से अपील की नगर और क्षेत्र में शांति बनाए रखें, अफवाहों से बचें और अगर कहीं कुछ गलत हो रहा है तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें। थानाध्यक्षध् प्रशिक्षु सीओ गौरव सिंह, दरोगा आलोक पाल, विनीत कुमार, सिपाही, प्रमलेश, महेंद्र, विश्वास कुमार, शील कुमार, अजीत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button