0 ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव पर कार्यवाही की उठायी मांग
कदौरा (जालौन)। ब्लॉक क्षेत्र की गौशालाओं के हाल बद से बदतर है। आए दिन गौशालाओ ंमें भूसे चारे के अभाव व ठंड से मवेशियों की मौत हो रही है। शिकायत करने पर अधिकारी खानापूरी कर के उल्टा शिकायत कर्ताओं को ही धमकी दे रहे है। शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बड़ागाँव के आधा दर्जन ग्रामीणो ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रधान व सचिव गोशाला में बंद गोवंशियंो को बगैर भूसे चारे के रख रहे है। खाने के नाम पर एक दो दिन में सूखा पुआल ही खिलाया जाता है। ठंड से पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण गौवंशों की आये दिन मौत हो रही है। भरत सिंह भदौरिया, रामसिंह, रामअवतार, दिग्विजय सिंह, हर प्रसाद, प्रताप सिंह ने कहा कि ठंड से पूर्व गोशाला में दो सौ मवेशी थे। जबकि अब 90 से 100 मवेसी ही है। पूर्व में इसकी शिकायत की थी। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। जांच के नाम पर जाने वाले अधिकारी अपना कमीशन लेकर सब दुरुस्त दिखाते है और शिकायत करने वालो को ही डांट डपट कर धमकी देते है। उन्होंने सक्षम अधिकारी से जांच करवा कर सचिव व प्रधान पर कार्यवाही की मांग कर गौशाला में व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग की है।
फोटो खींचने, वीडियो बनाने पर ग्रामीणांे व चरवाहों में हो चुका विवाद
कदौरा। ग्रामीणांे ने आरोप लगाया कि गौशाला में प्रतिदिन दो से तीन गौवंशों की मौत हो जाती है। जिसको प्रधान व सचिव जंगलों में फिकवा देते है। अगर कोई ग्रामीण गौशाला की फोटो व वीडियो बनाता है तो उसके साथ मे विवाद कर धमकी दी जाती है। विगत दिनों पूर्व मृत व बीमार पड़े गौवंशो की फोटो व वीडियो बनाने पर चरवाहों व ग्रामीणो में विवाद हो चुका है।
डीएम के आदेशों का मखौल उड़ाने नहीं चूकते ब्लॉक अधिकारी
कदौरा। भीषण सीतलहर व बारिश को देखते हुए डीएम ने बीडीओ कदौरा को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश देकर जिले स्तर के अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिए थे। लेकिन बीडीओ के संरक्षण में सचिव पुरानी फोटो भेज कर गुमराह कर रहे है। जबकि निरीक्षण के नाम पर आने वाले अधिकारी सिर्फ एक गौशाला में जा कर 5 गौशालाओं का निरीक्षण दिखा कर फर्जी रिपोर्ट भर रहे है।
फोटो परिचय—-
एसडीएम को शिकायती पत्र देने जाते बड़ागांव के ग्रामीण।