बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। जमीयत उलमा के जिलाध्यक्ष मौलाना सुल्तान अहमद ने जानकारी देकर बताया कि जमीयत उलमा का जनपद स्तरीय इंतिखाबी सम्मलेन दिनांक 17 सितंबर दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से मोहल्ला हिरदेशाह बजरिया स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जमीयत उलमा बस्ती जोन के जनरल सेक्रेट्री मुफ्ती जफर का संबोधन होगा।



