Uncategorized

आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में तीस दिवसीय महिलाओं को प्रशिक्षण पूर्ण

0 प्रशिक्षण लेनी वाली महिलाओं को दिये गये प्रमाण पत्र

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। ब्लाॅक परिसर स्थित आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र पर 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम को नेशनल अकादमी ऑफ रुडसेट, बेंगलुरु द्वारा मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण कराकर संपन्न कराया गया।
30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से 45 वर्ष की आयु की 34 ग्रामीण गरीब परिवार के एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिनमें 27 महिलाओं को प्रशिक्षण कुशलता पूर्वक पूरा किया। इस दौरान आरसेटी के संचालक विभाष कुमार साहा ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क संपन्न होता है। प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं को प्रमाणपत्र भी वितरित किया जाता है। इसके अलावा महिलाएं स्वरोजगार को अपना सकें इसके लिए प्रशिक्षाणोंपोरांत महिलाओं के विभिन्न ऋण योजनाओं में पत्रावलियां बैंको को भेज कर क्रेडिट लिंक कराया जाता है। 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल्यांकन नेशनल अकादमी आफ रुडसेट, बेंगलुरू द्वारा किया गया। जिसमें सकुशल प्रशिक्षण पूरा करने वाली 27 महिलाओं को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। विभाष साहा ने बताया कि वर्तमान में जालौन स्थित इंडियन बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 27 ग्रामीण समूह की महिलाओं को बैंक मित्र प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
फोटो परिचय—
प्रशिक्षण लेने वाली महिलायें प्रमाण पत्र दिखाती।

Related Articles

Back to top button