बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। इंजेक्शन लगाने के लिए घर में आए झोला छाप डॉक्टर की महिला को देखकर नीयत खराब हो गई और महिला से छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर भी कर दी। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उसके ससुर कारसदेव मंदिर गए थे। घर पर वह अकेली थी। उसकी तबियत खराब थी तो उदोतपुरा निवासी झोलाछाप डॉक्टर नितिन उर्फ मुकेश उसे इंजेक्शन लगाने आ गया। घर के अंदर आकर जब परिवार के लोगों के बारे में पूछा तो उसने बता दिया कि ससुर मंदिर गए हैं। उसे अकेला देखकर उसकी नीयत में खोट आ गई और वह उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसे जमीन पर गिरा दिया और उसके कपड़े उतारने का प्रयास किया। रोकने पर मारपीट कर दी। जब वह चिल्लाई तो आसपास के लोगों को आता देखकर वह धमकी देकर वहां से भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।


