उरई

मेडिकल कॉलेज उरई में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत लोगों को किया गया जागरूक

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई(जालौन)। प्रधानाचार्य डा० अरविन्द त्रिवेदी के नेतृत्व एवं चिकित्सा महाविद्यालय के निश्चेतना विभाग के तत्वाधान में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत रोगियों एवं आमजनमानस को आधारभूत जीवन रक्षक प्रणाली के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु एक व्यख्याान का आयोजन चिकित्सालय के ओ०पी०डी० परिसर में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में निश्चेतना विभाग के सहायक आचार्य डा० देवेन्द्र प्रताप राठौर के द्वारा आधारभूत जीवन रक्षक प्रणाली के अन्तर्गत किसी व्यक्ति को अचानक कार्डियक अरेस्ट होने की स्थिति में उस व्यक्ति की जान बचाने में आवश्यक सी०पी०आर० प्रशिक्षण के बारे में बताया गया, जिससे उक्त रोगी को चिकित्सा सेवा एवं उपचार उपलब्ध होने तक उसकी जान जाने के खतरे कम किया जा सकें अथवा स्थिर रखा जा सकें।’ उपस्थित आमजन के द्वारा भी सी०पी०आर० प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान निश्चेतना विभाग में कार्यरत् सीनियर रेजीडेन्ट एवं पी०जी० पाठ्यक्रम में अध्ययनरत् छात्र-छात्रायें भी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button