कोंच(जालौन)। ग्राम अटा में एक घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना के मुताबिक गुरुवार की शाम कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अटा निवासी गिरन्द्र बरार पुत्र शिबदयाल के घर की एक किशोरी घर के सामने लगे सरकारी हैंडपम्प पर पानी भर रही थी तभी पड़ोसी श्यामसुंदर व राजेश पुत्रगण सुक्कू बरार और रामू पुत्र राजेश बरार से किसी बात को लेकर किशोरी की कहासुनी हो गई।घर पहुंची किशोरी ने अपने माँ-बाप को कहासुनी के बारे में बताया तो माँ ने उपरोक्त लोगों को उलाहना देने लगी जिसको लेकर उपरोक्त लोगों ने अपने अन्य परिजनों के साथ गिरन्द्र के घर में घुसकर उसके परिजनों के साथ गाली गलौज कर डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।उक्त घटना को लेकर पुलिस ने घायलों का चिकित्सकीय परीक्षा कराते हुए गिरन्द्र द्वारा दी गई तहरीर पर उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।