बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। एंबुलेंस की एयरकंडीशन न चलने की प्रधानमंत्री पोर्टल पर शिकायत होने के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक एम्बुलेंस की एसी बंद मिली।
नगर में चल रही आकस्मिक चिकित्सा सेवा के लिए लगाई गई एम्बुलेंस की एयरकंडीशन ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। एसी काम न करने के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही थी। एयरकंडीशन खराब होने से मरीजों को हो रही दिक्कत की शिकायत अशफाक राईन ने प्रधानमंत्री पोर्टल (सीपीग्राम) पर की थी। प्रधानमंत्री पोर्टल पर शिकायत होने के बाद 108 इमर्जेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विस के प्रोजेक्ट मैनेजर शबाब अहमद ने शुक्रवार को अपरान्ह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर एंबुलेंस के एयरकंडीशन की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान एम्बुलेंस यूपी 32 एफजी 2594 का एसी बंद मिला। शिकायत के बाद तकनीकी की टीम ने एसी को चालू कर दिया। एसी चालू होने के बाद शिकायत का आनलॉइन समाधान भी कर दिया गया। इस मौके पर चिकित्सालय अधिकारी डॉ. केडी गुप्ता समेत स्टाफ उपस्थित रहा।



