बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। शिव मंदिर के पास चल रहे जुआ के फड़ पर पुलिस ने छापामारी कर हार-जीत की बाजी लगा रहे आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपियों के पास से 11 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दीपावली के मौके पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जुआ के फड़ सज रहे हैं ।जगह जगह सज रहे जुआ के फड़ पर हार की बाजी लगा रही है। चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने भ्रमण के दौरान सूचना मिलने पर मोहल्ला दवगरान में दीपक के घर के पास बने शिवालय के पास चल रहे जुआ के फड़ पर छापामारी कर हार-जीत की बाजी लगा रहे 6 लोगों को पकड़ लिया है ।जुआ खेल रहे मोहित पुत्र राजू, शोहिल पुत्र जाकिर, राजा पुत्र अजय कुमार, शिवा पुत्र राजू, रवि पुत्र भागीरथ निवासीगण मोहल्ला दवगरान तथा संजय पुत्र जगदीश निवासी मुरलीमनोहर के पास से माल फड़ के रूप में 9650 रूपए तथा जामा तलाशी के दौरान 1440 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है।



