जालौन

पुत्री को भगा ले जाने के बाद युवक के घरवालों ने लड़की के पिता को पीटा

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से तीन युवक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गए। 4 दिनों तक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद युवक किशोरी को अहमदाबाद में छोड़कर भाग गए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को बताया कि बीती 26 अप्रैल को उनके गांव का ही राघवेंद्र अपने दो साथियों के साथ उनकी 15 वर्षीय पुत्री को घर से भगा ले गया था। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। युवक उसे अहमदाबाद ले गए। जहां 4 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक पुत्री को वहीं छोड़कर भाग गए। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी थी। पुलिस ने किशोरी को अहमदाबाद से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। उक्त संदर्भ में कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। साथ ही पिता की तहरीर पर आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस युवकों की तलाश की रही है। शीघ्र ही युवकों को पकड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button