कोंच

ललितपुर में बालिका रेप कांड की सीबीआई जांच के लिए दर्पण ने सौंपा ज्ञापन

कोंच(जालौन)। ललितपुर के पाली थाने के थानाध्यक्ष(निलंबित व गिरफ्तार) द्वारा गत रोज सरकारी आवास पर 13 वर्षीय दलित बालिका के साथ रेप किये जाने जैसे संगीन कांड की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग करते हुए सामाजिक संगठन दर्पण ने सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
शुक्रवार को दर्पण जन कल्याण सेवा समिति के प्रबंधक डॉ मृदुल दांतरे की अगुवाई में एकत्रित सदस्यों ने सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को सौंपते हुए कहा कि इंसाफ मांगने पहुंची 13 बर्षीय दलित बालिका के साथ थानाध्यक्ष ने जो घिनौनी हरकत की वह मानवता को शर्मसार करने वाली है।उन्होंने कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो फिर पीड़ितों को इंसाफ आखिर कैसे मिल सकेगा।दर्पण के सदस्यों ने रेप की शिकार पीड़ित बालिका को शीघ्र और सही न्याय दिलाये जाने व रेप कांड में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने के लिए रेप कांड की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की।इस दौरान अरुण कनकने,कृष्णकांत,अमन सक्सेना, मधुर गर्ग,दीपक सोनी, सूर्यदीप सोनी,आर्यन गुप्ता, अभय दांतरे,आशुतोष बुधौलिया,पारस वर्मा,राजेश यादव, दिवांश सोनी,गोपाल शर्मा, दिनेश नामदेव,सलमान खान आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Related Articles

Back to top button