अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। गांव के युवक द्वारा अपने साथी के साथ रात में पुत्री को भगा ले जाने एवं घर पर शिकायत करने पर युवक के घरवालों ने पिता के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने बताया कि गुरूवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। एक कमरे में उनकी पुत्री अपनी नानी के साथ सो रही थी। रात में करीब 2 बजे उनके पिता शौच के लिए उठे तो देखा कि गांव का ही ओपिस व बबलू उनकी पुत्री को अपने साथ लेकर घर से बाहर निकल रहे हैं। उन्हें निकलता देख पिता ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह पिता को धक्का देकर पुत्री को लेकर वहां से भाग गए। पिता के बताने पर जब वह युवकों के घर पहुंचे तो उनके परिजन गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें उन्हें चोटें आई हैं। पिता का आरोप है कि परिजनों ने उनकी पुत्री को छिपाकर व उनके साथ मारपीट कर उन्हें वहां से भगा दिया। पीडित पिता ने पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार कोतवाली पुलिस से लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।