कोंच(जालौन)। संपत्ति को लेकर पति पर गाली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पत्नी ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
नगर के मुहल्ला भगत सिंह नगर निवासी सुनीता पत्नी प्रमोद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पिता ने मरने से पहले उसके दोनों नाबालिग बेटे सागर, हिमांशु के नाम अपनी चल अचल संपत्ति की रजिस्टर्ड वसीयत कर दी थी और वर्तमान समय में पिता की संपत्ति पर मुकदमा चल रहा है।सुनीता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि पति प्रमोद उसके पिता की चल अचल संपत्ति बेचने का प्रयास कर रहा है।गुरुवार को उसने चल अचल संपत्ति बेचने का विरोध किया तो पति ने नशे में धुत्त होकर गाली गलौज करते हुए उसे मारापीटा और उसे मार देने की धमकी दी जिससे वह बहुत परेशान है।सुनीता ने उक्त मामले को लेकर पुलिस से पति के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।