कालपी (जालौन)। हिन्दू जागरण मंच के विभागाध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ थाना कोतवाली प्रभारी ललितपुर द्वारा की गई अभद्रता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हिन्दू जागरण जनपद जालौन इकाई ने मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया जालौन को सोंपा।
मंच के प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रकाश द्विवेदी जिला अध्यक्ष नीलाभ शुक्ला के नेतृत्व में मंच के तमाम कार्यकर्ता जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन दिया जिससे लिखा पूरी। ललितपुर में घटित एक घटना को लेकर हिन्दू जागरण मंच ललितपुर के कार्यकर्ता विशाल जैन को लेकर विभागाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह घटना के विवेचक नई बस्ती में कार्यरत दरोगा राजेश यादव के पास गए वहां कहा कि विशाल जैन का उक्त घटना से कोई संबंध नहीं है जांच करले अगर उक्त घटना में उसका हाथ नहीं है तो उसपर की गई कार्रवाई वापस ली जाए।इसी बीच चैकी इंचार्ज ओम बाबू के पास कोतवाल विनोद मिश्रा का फोन आता है कि विशाल जैन ने अन्य लड़कों के साथ मिलकर एक लड़के की मारपीट कर दी है इस पर चैकी इंचार्ज ने कहा विशाल जैन मेरे पास खड़ा है जिसके साथ उनके एक वरिष्ठ पदाधिकारी भी है।तभी कोतवाल ने बुलाया तो हम सभी विशाल को लेकर कोतवाली पहुंचे जहां कोतवाल ने बगैर बात किए सीधे गाली गलौज करना शुरू कर दिया तथा पुष्पेन्द्र सिंह को गुंडा एक्ट लगाने तथा किसी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दे डाली।
दूसरे दिन कोतवाल कू विरोध में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता कम्पनी बाग में एकत्रित हुए जहां जय श्री राम के नारे लगाने पर चैकी इंचार्ज सुरेन्द्र कुमार कहते हैं जय श्रीराम के नारे लगाकर अराजकता मत फैलाओ और अगर ज्यादा गर्मी चढ़ी है तो सब उतार देंगे।सीओ सदर फूलचंद के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि कोतवाल बिनोद मिश्रा को संवैधानिक बरखास्तगी की कार्रवाई नहीं होती है तो हिन्दू जागरण मंच कानपुर प्रांत अनशन वह आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से अवधेश सिंह, आनन्द प्रकाश ,विनोद कुमार ,धीरेन्द्र स्वर्णकार,अतुल ,राज, गोलू राज अमित कुमार ,शिवम् सविता, अंकित, शुसील साहू, श्विराम रंजीत, बबलू ,बउआ,सोम, आदित्य, सत्यम,पर्णित, अभिषेक,शिवम्,मनोज कुमार, मोहित , नितिन,अमित, राकेश,विनय,आनन्द, सर्वेश नागर आदि उपस्थित रहे ।