0 ग्राम पचीपुरी में 21 कुंडीय विष्णु महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा हुई आरंभ
कोंच(जालौन)। कोंच विकास खंड के ग्राम पचीपुरी में स्थित हनुमान माँ दुर्गाबड़ी माता मंदिर पर 26 अप्रैल से लेकर 2 मई तक होने वाले 21 कुंडीय विष्णु महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा की भव्य और विशाल शोभायात्रा मंगलवार को निकाली गई।शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत कर पुष्प वर्षा की गयी। नगर में रामकुंड कॉलनी स्थित मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई।शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल महिलाएं व युवतियां पीत वस्त्र धारण कर आम्रपत्तों, पुष्पों से सुसज्जित कलश सिर पर रखकर कतारबद्ध होकर चल रहीं थीं जबकि पुरुष श्रद्धालु माथे पर चंदन का लेप लगाकर ध्वज पट्टिकाएं फहराते हुए हरि नाम संकीर्तन गुनगुना कर साथ चल रहे थे।शोभायात्रा में युवाओं का हुजूम डीजे, बैंड बाजों व ढोल नगाड़ों के बीच बज रहे भजनों पर नृत्य करते हुए अपना अलग अंदाज दिखा रहे थे।शोभायात्रा में सुसज्जित रथ पर कथा वाचिका साध्वी रमा शास्त्री कुठौंदा व यज्ञाचार्य अक्षरा महाराज बनारस विराजमान थे और पारीक्षत महेशचंद्र गुप्ता सिर पर भागवत पुराण रखकर आगे आगे चल रहे थे। शोभायात्रा पर जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा की जबकि कई स्थानों पर शीतल पेयजल, शरबत, फल प्रसाद का वितरण किया गया।शोभायात्रा समूचे नगर का भ्रमण कर आयोजन स्थल ग्राम पचीपुरी पहुंची जहां उच्चारित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणेश पूजन किया गया और फिर प्रथम दिवस की कथा का श्रवण उपस्थित क्षेत्रवासियों ने किया।प्रतिदिन अपरान्ह 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कथा सुनाई जायेगी।27 अप्रैल बुधवार को रात्रि में रामलीला का भी बाहर से आये कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा।2 मई को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ व कथा का समापन होगा तंदुपरांत 3 मई को भंडारा प्रसाद वितरित किया जाएगा।शोभायात्रा में महामंडलेश्वर निर्भयदास त्यागी दूधाधारी महाराज,विष्णु त्यागी, महायज्ञ के यजमान मूलचंद्र रानी देवी पटेल,महंत नरेंद्र दास पचैरी,प्रधान अबधेश पटेल, जुझारपुरा सहकारी समिति अध्यक्ष गौरी पटेल चबोर, विनोद अग्निहोत्री एड,अबधकिशोर चबोर, नेता पटेल, अलिकेश, रिंकेश मिश्रा, अनिरुद्ध, धर्मपाल चबोर, रविन्द्र मिश्र, साकेत शांडिल्य, शिशिर ठाकुर, पवन झां, उपेंद्र कुमार, अनिल नगाइच, धर्मेन्द्र बबेले, राजा तिवारी,सुरेन्द्र पचैरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।