कोंच

वाट्सएप उपस्थिति पर भड़के शिक्षक,सौंपा ज्ञापन

कोंच(जालौन)। सरकारी फरमान ऑनलाइन उपस्थिति व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भेजने को लेकर शिक्षक लाल-पीले नजर आ रहे हैं और उन्होंने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि सभी शिक्षक इस व्हाट्सएप ग्रुप से हटेंगे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई नदीगांव की एक बैठक मंगलवार को बीआरसी कनासी पर संपन्न हुई जिसमें मोबाइल नेटवर्क डाटा एवं सीयूजी सिम कार्ड उपलब्ध कराए जाने की मांग करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी विजय बहादुर सचान को दिया गया। शिक्षकों ने व्हाट्सएप पर उपस्थिति के आदेश को अव्यवहारिक बताते हुए पुरजोर विरोध किया।शिक्षकों का कहना है, विभाग द्वारा जब तक संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं तब तक निजी मोबाइल से उपस्थिति नहीं देंगे। शिक्षकों ने इस आदेश को शिक्षकों के शोषण का हथकंडा बताया और कहा कि इस तरह का कोई आदेश शासन या विभाग द्वारा प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि व्हाट्सएप द्वारा भेजी गई उपस्थिति का विरोध संगठन तब तक करेगा जब तक इस व्यवस्था को बंद न किया जाए क्योंकि इस व्यवस्था में साफ तौर पर यह संकेत मिल रहा है कि शिक्षक विद्यालय नहीं जाता है। अपने सम्मान की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर इस व्यवस्था का विरोध करते हुए इसको बंद कराना होगा। शिक्षकों ने यह भी संकल्प लिया कि उपस्थिति समूह में कोई भी फोटो नहीं भेजेगा व सभी शिक्षक सामूहिक रूप से सभी विभागीय व्हाट्सएप समूह से लेफ्ट हो जाएंगे। इस अवसर पर केके वाजपेयी, डॉ. हरपाल सिंह यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button