कोंच

न्यायालय के आदेश पर भी पुलिस द्वारा अबैध कब्जा न हटवाने की शिकायत की

कोंच(जालौन)। न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बाबजूद थाना पुलिस द्वारा अबैध कब्जा न हटवाये जाने को लेकर पीड़ित ने एसडीएम से शिकायत की।
नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम डांग खजुरी निवासी लल्लूराम पुत्र अजुद्दी ने मंगलवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में स्थित ग्राम सभा की सरकारी भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अबैध रूप से कब्जा कर लिया था जिसको लेकर उसने न्यायालय में वाद दायर किया था।न्यायालय ने अबैध कब्जे को सही मानते हुए कब्जा खाली किये जाने का आदेश उक्त व्यक्ति को दिया था साथ ही थाना पुलिस को भी आदेश का अनुपालन किये जाने हेतु आदेशित किया था लेकिन कब्जा खाली नहीं हो सका।लल्लूराम ने एसडीएम को बताया कि उसने पुनः न्यायालय की शरण ली जिसके बाद न्यायालय ने उक्त व्यक्ति समेत थाना पुलिस को रिमाइंडर भेजा लेकिन उस व्यक्ति ने अभी तक कब्जा खाली नहीं किया और पुलिस भी अलग अलग बहाने बनाकर लगातार न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रही है।लल्लूराम ने थाना पुलिस पर उक्त व्यक्ति से सांठगांठ कर लेने की आशंका जताते हुए एसडीएम से अबैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button