कोंच

आम रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को खाली कराये जाने की मांग की

कोंच(जालौन)। ग्राम चंदुर्रा में आम रास्ते पर किये गये अतिक्रमण को खाली कराये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा।
ग्राम प्रधान रविन्द्र सहित तुलसीराम, गंगाप्रसाद,सीताराम, शारदा प्रसाद,पन्नालाल, कमलेश,अशोक, रामदास,प्रेमनारायण, कमलेश आदि ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को सौंपे अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्षों पूर्व गाटा संख्या 127 में हम लोगों को हरिजन आवासीय पट्टा मिला हुआ था जिस पर वर्तमान समय में हम लोगों ने अपने अपने पक्के मकान बना लिए हैं और आवागमन हेतु गाटा संख्या 126 आम रास्ता नियत है।लेकिन आम रास्ते में गांव के ही दो व्यक्तियों ने अपने घर के आगे छप्पर व बाड़ लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है और विरोध करने पर उक्त दोनों व्यक्ति लड़ाई झगड़े पर आमादा हैं।ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र में कहा कि मामले को लेकर कई मर्तबा पहले भी शिकायत की गयी है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।उक्त ग्रामीणों ने एसडीएम से अबैध अतिक्रमण को हटवाये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button