कोंच

कार्यशाला में प्रतिभागी बच्चों ने बुकें,पॉट एवं फ़ोटो स्टैंड बनाना सीखा

कोंच(जालौन): कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल द्वारा स्थानीय मुरली मनोहर मंदिर में चल रही निःशुल्क आत्मनिर्भर कार्यशाला के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने बुकें, पॉट, फोटो स्टैंड आदि बनाना सीखा।
कार्यशाला में पहुंचे सभासद विशाल गिरवासिया ने कहा कि कोंच फ़िल्म फेस्टिवल की आत्मनिर्भर कार्यशाला वास्तव में प्रतिभाओं को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर कर रही है। क्राफ्ट सीख कर बच्चे भविष्य में इसे अपनी आय का साधन भी बना सकते हैं।उन्होंने कहा कि क्राफ्ट से हम छिपी हुई प्रतिभा को निखार सकते हैं साथ ही इसमें निपुण होकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं और अपने परिवार का जीवन स्तर ऊंचा उठा सकते हैं।संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि समापन अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है इक्षुक प्रतिभागी सुबह 9 बजे मुरली मनोहर मंदिर पहुँच कर निःशुल्क सहभागिता कर सकते हैं।प्रशिक्षिका निधि सोनी एवं नैना ने नागरिकों से अपील की है कि बुधवार को कार्यशाला के समापन अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में उपस्थित होकर प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करें। कार्यशाला में ज्योति राठौर, मुस्कान खान, फलक खान, प्रियंका गुप्ता, मानसी गुप्ता, मानसी सोनी, प्रेरणा शाक्य, रिया, पूजा राजपूत, ऋतिका शाक्य, दीप्ती शिवहरे, श्रजल सोनी, अंजली सोनी, प्रिंसी, इकरा, स्नेहा अग्रवाल, इकरा खान आदि प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button