कोंच

कौन बनेगा नन्हा कलाम’ प्रतियोगिता में माई होम स्कूल के दो बच्चों ने किया टॉप

कोंच(जालौन):जिला प्रशासन द्वारा कराई गई ‘कौन बनेगा नन्हा कलाम’ प्रतियोगिता में माई होम स्कूल की एक छात्रा व एक छात्र सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर अव्वल रहे, दोनों ने बराबर अंक प्राप्त किए और विद्यालय में टॉप रहे। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई। स्कूल में मंगलवार को हुए कंप्यूटर कक्ष के उद्घाटन में इन दोनों को चीफ गेस्ट बनाकर फीता भी कटवाया गया।
गत दिनों भदारी गांव स्थित माई होम स्कूल में आयोजित हुई नन्हा कलाम प्रतियोगिता के घोषित परिणाम में कक्षा 7 की छात्रा दिव्या द्विवेदी एवं छात्र जीत राय ने भी 90 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय टॉप किया। इस पर माई होम स्कूल प्रबंधन व स्टाफ ने खुशी जताई व मिष्ठान भी वितरित किया। माई होम में मंगलवार को कंप्यूटर कक्ष के उद्घाटन अवसर पर जीत राय व दिव्या द्विवेदी को विद्यालय परिवार द्वारा चीफ गेस्ट बनाया गया। इनका बैज अलकंरण कर स्वागत किया गया, तदोपरांत दिव्या व छात्र जीत ने संयुक्त रूप से कंप्यूटर कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर स्कूल के एमडी सुनीलकांत तिवारी, प्रधानाचार्य अखिलेश, शिक्षक अरुण, अंकुर, मंजू, मांगलिक, अंचल, अवधेश, धर्मेंद्र बबेले, राजा तिवारी, अनिल तिवारी, अनिल नगाइच आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि कौन बनेगा नन्हा कलाम प्रतियोगिता में पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्रा को जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में मौका मिलता है। ऐसे में अब दिव्या व जीत भी इसके पात्र बन गए हैं। दिव्या व जीत राय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। दोनों इस दौरान काफी उत्साहित दिखे।उन्होंने कहा कि उन्हें आगे के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी होगी।

Related Articles

Back to top button