कोंच(जालौन) नाले के पानी की निकासी अवरुद्ध कर देने की एसडीएम से शिकायत की।
नदीगांव विकास खंड के ग्राम शिवानी बुजुर्ग निवासी शिवराज पुत्र लालजी ने मंगलवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रोड किनारे स्थित नाली के पानी की निकासी हेतु करीब 15 वर्ष पूर्व एक लोहे का पाइप डाला गया था जिसे दबंग भाईयों ने मिट्टी डालकर पाइप के आगे का हिस्सा बंद कर दिया है जिसके चलते पानी की निकासी अवरुद्ध हो गयी है और रोड पर जलभराव होने से आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है।शिवराज ने एसडीएम से उक्त मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की है।