कोंच

अंत्योदय कार्ड धारकों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड

कोंच(जालौन)। केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी आयुष्मान कार्ड योजना में सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को भी शामिल कर लिया गया है। उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर इसके लिए खासतौर पर कैंप लगाकर अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। बुधवार को कोटेदार अतुल चतुर्वेदी की दुकान पर शिविर लगाकर 51 लोगों के कार्ड बनाए गए। ये कैंप 8 मई तक लगाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड महाभियान कैंप के तहत 4 मई से लेकर 8 मई तक राशन की चिन्हित दुकानों पर कैंप लगाकर अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को राशन अभिकर्ता अतुल कुमार चतुर्वेदी की दुकान पर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पहले दिन 51 लोगों के कार्ड बनाए गए। बिदित हो कि कोंच नगर क्षेत्र में कुल 1182 अंत्योदय कार्ड और 4378 यूनिट यानी लाभार्थी हैं। आपूर्ति निरीक्षक याकूब हसन ने कहा कि कोटेदार करनसिंह यादव, भास्कर सिंह माणिक्य व अतुल कुमार चतुर्वेदी की राशन दुकानों के यहां संबद्ध अंत्योदय कार्ड के लाभार्थी सुबह 8 से शाम 4 बजे तक अतुल कुमार चतुर्वेदी की दुकान पर पहुंच कर अपना अपना आयुष्मान भारत योजना का आयुष्मान कार्ड बनवा कर सरकार की योजना का लाभ उठाएं। इस दौरान आयुष्मान मित्र सीएचसी कोंच अजय कुमार झा, आपूर्ति लिपिक अमित कुमार , आशीष रेजा, अतुल चतुर्वेदी, आदिक खान आदि व्यवस्थाओं में संलग्न रहे।

Related Articles

Back to top button