कोंच

लीकेज से रोजाना हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद

कोंच(जालौन)। एक तरफ सरकार और स्वैच्छिक संगठन जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने में लगे हैं और इसके लिए लगातार अभियान भी चलाए जा रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ विभागों की लापरवाही के कारण पानी की भयंकर बर्बादी हो रही है। उदासीनता ओढे जल संस्थान की लापरवाही से नगर में रोजाना हजारों गैलन लीकेज के मार्फत बर्बाद हो रहा है। नगर में दर्जनों स्थानों पर वाटर सप्लाई लाइनें फटी टूटी होने के कारण बड़े बड़े लीकेज हैं जो पानी की बर्बादी के वायस बने हुए हैं। तमाम लीकेज तो ऐसे स्थानों और मेन रोड पर हैं जिनके बगल से होकर अधिकारियों को दिन में दसियों बार गुजरना होता है लेकिन उनकी नजरें शायद पानी की इस बर्बादी को देख नहीं पा रही हैं। देखना बाकई दिलचस्प होगा कि जल की इस बर्बादी को रोकने की कोई कोशिश होती है या ढर्रा यूं ही चलता रहेगा।

खराब ट्यूबवेल ठीक कराने की मांग की

कोंच(जालौन)। भीषण गर्मी में पानी ही एक तरह से जीवन का आधार है लेकिन जब लोगों को पानी ही न मिले तो उनकी दुश्वारियों को समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है। नगर में नगरपालिका के पास स्थित ट्यूबवेल खराब होने से उस इलाके में वाटर सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। वार्ड नंबर 11 जवाहर नगर की पालिका सभासद सितारा बेगम के प्रतिनिधि छोटू ने बुधवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ट्यूबवेल संख्या 6 तकनीकी गड़बड़ी के कारण वाटर सप्लाई नहीं दे पाने की स्थिति में है जिसके कारण उस ट्यूबवेल की सप्लाई से जुड़े इलाके में पानी के लिए त्राहिमाम की स्थिति बनी है। उन्होंने व्यापक जनहित में ट्यूबवेल तत्काल ठीक कराए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button