कोंच

सड़कों पर बह रही सीवर की गंदगी से नागरिक परेशान

0 एसडीएम से लगाई कार्यवाही किये जाने की गुहार

कोंच(जालौन)। इस समय समूचे नगर में सड़कों पर बह रही सीवर की गंदगी से नागरिक खासे परेशान और गुस्से में भरे हुए हैं। सालों पुरानी इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं होने के कारण यह समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है। हालात यह बन गए हैं कि वाटर सप्लाई के मार्फत सीवर की यह गंदगी घरों के भीतर तक पहुंच रही है। इस समस्या को लेकर बुधवार को मुहल्ला लाजपत नगर निवासी अंकित स्वर्णकार आदि ने एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है। नगर में ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां सीवर की गंदगी रोड पर न बह रही हो। इस विकट समस्या ने नागरिकों को परेशान करके रख दिया है।नागरिकों ने बताया कि उन्होंने दर्जनों बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग के साथ साथ प्रशासन से भी की है, इसके बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। यह सीवर समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है। अंकित स्वर्णकार ने एसडीएम के यहां एक बार फिर शिकायत करते हुए कहा कि सब्जी मंडी के मुहाने पर सीवर पाइप लाइन चोक हो जाने के चलते सीवर चैम्बर बीते लंबे समय से सड़क पर उफना रहा है।पानी की सप्लाई के साथ सीवर की गंदगी उनके घरों में पहुंच रही है जिसके चलते लोगों को हैंडपंपों के सहारे अपनी पानी की जरूरतों को पूरा करना पड़ता है।सीवर चैंबर बुरी तरह उफनाने से रोड पर बह रही गंदगी लोगों के जूता चप्पलों के साथ घरों में पहुंच रही है। मेन रोड सहित लगभग सभी गलियों में अधिकांश जगह सीवर का यही आलम है। वहीं एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका सफाई निरीक्षक को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया है।

Related Articles

Back to top button